Kormo Jobs kya hai ? kormo jobs 2020

Google ने बुधवार को घोषणा की कि उसने भारत में नौकरी चाहने वालों के लिए एक अलग ऐप लॉन्च किया है जिसे Kormo Jobs app कहा जाता है। Google का लक्ष्य उन हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करना है, जो कोरोनोवायरस के दौरान अपनी नौकरी खो चुके हैं और वो लोग जो मार्किट में नए है उनके पास काम करने की शमता तो है पर काम नहीं है , जो नौकरियों की तलाश में हैं। Google द्वारा लॉन्च किया गया प्लेटफॉर्म एंट्री-लेवल जॉब्स प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।
Google ने Kormo Jobs 2018 में बांग्लादेश और फिर इंडोनेशिया में लॉन्च किया था। भारत में उसी की घोषणा करते हुए, Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “इस गति से प्रोत्साहित होकर और एक महामारी की दुनिया में रोजगार के प्रयासों में सहायता करने के लिए, हम अपने Kormo Jobs Android ऐप को भारत में ला रहे हैं ताकि अधिक नौकरी तलाशने वालों की खोज की जा सके और अतिरिक्त गेटवे के साथ भारत भर में नौकरियों के लिए आवेदन करें। ”
यह भी पढ़े: RTO Officer Kaise Bane
Google Kormo Jobs kya hai | कोर्मो जॉब्स के क्या फायदे है
Google ने अपने ब्लॉग में बताया कि Kormo Jobs kya hai – जब से प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया गया था तब से Zomato और Dunzo जैसी कंपनियों ने प्लेटफ़ॉर्म पर 2 मिलियन से अधिक नौकरियां पोस्ट की थीं। Job Search Engine ने Kormo Jobs app को एंड्रायड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया है और इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। Google ने यह भी कहा कि वह Kormo Jobs app को Google पे के जॉब्स स्पॉट को दोबारा बनाएगा।
“Employers नौकरी चाहने वालों को काम पर रखने के लिए कोरमो जॉब्स ऐप का उपयोग करते हैं। जॉब खोजने वाले लोग अपनी मूल प्रोफ़ाइल को सेट करके और एक सुंदर डिजिटल सीवी प्राप्त करके आची जॉब्स पा सकते है .
यदि आप अपनी पृष्ठभूमि, अनुभवों और रुचियों को भरने के लिए समय लेते हैं, तो आपको उसके मुताबिक नौकरी प्राप्त हो सकती है . जितना अधिक आप Kormo Jobs app का उपयोग करते हैं, उतना ही यह आपकी विशेषज्ञता, रुचियों और कौशल को जानने में बेहतर होता है। जिस तरह से हम आपको बढ़ने के लिए क्षेत्रों की सलाह देते हैं, और आपको ऐसा करने के लिए उपकरण देते हैं, जिससे आप अपने कैरियर को अपग्रेड कर सकते हैं और आगे आने वाली बढाओ को पार कर एक आचा भविष्य प्राप्त कर सकते है .
यह भी पढ़े : ekosh online क्या है ?
Kormo Jobs kya hai | kormo jobs 2020 | kormo registration कैसे करे
Step 1– तो दोस्तों अप्प को इनस्टॉल करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे Kormo Jobs app download और इसे इनस्टॉल करे .

Step 2– दोस्तों नीचे आप कंटिन्यू पर क्लिक करें इसके बाद यहां पर आप देख सकते हैं कि what type of job are you looking for तो यहां पर आप जो भी जिस तरीके की जॉब पाना चाहते हैं उस तरीके का यहां पर कैटेगरी दिया गया है जैसे के design, cooking, administration, compter और भी यहां पर आपको काफी ज्यादा वर्क देखने को मिलते हैं तो उसमें भी आप वर्क करना चाहते हैं वह यहां पर सेट कर लीजिए और select करने के बाद continue पर क्लिक करें

Step 3- जैसे ऊपर क्लिक करेंगे यहां पर आपको मिलता है करंट लोकेशन का ऑप्शन यहां पर आप GPS सेटिंग करा सकते हैं और यहां पर आपको बहुत सारी सिटी भी दी है तो आप सेटिंग्स भी सिलेक्ट कर सकते हैं

Step 4- जैसी दोस्तों आप सिटी सिलेक्ट कर लेते हैं इस तरीके का आपको interface देखने को मिलता है आप देख सकते हैं जॉब की लिस्ट यहां पर आ चुकी है और यहां पर सिंपली आप ok पर क्लिक करें और इसके बाद यहां पर आपको काफी ज्यादा जॉब देखने को मिल जाती है

Step 5- जो कि verified है certified है और इस पर आप क्लिक करके उसका जो डिटेल है जान सकते हैं जो भी आपको जॉब यहां पर चाहिए अपने मुताबिक तो आप उस पर क्लिक करेंगे और यहां पर आपको Job Description, Job Profile, Qualification वगैरा देखने को मिल जाएगी

Step 6- इसके बाद आपको योर प्रोफाइल का ऑप्शन मिलता है तो आप अपने प्रोफाइल मैनेज कर सकते हैं आप अपना क्वालिफिकेशन , वर्क एक्सपीरियंस तथा आपकी जो भी विशेस्ताए है आप वो सब वह पर लिख सकते है .

तो दोस्तों आशा करते है की आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और यदि कोई डाउट हो तो कमेंट जरुर करे .