Photo se video banane wala app

दोस्तों अगर आप भी फोटो से video banane wala app के शौकिन है और उसके साथ विडिओ को एडिट कर उसमे गाना को जोड़ना चाहते है तो आज मे आपके लिए ऐसे अप्प्स के बारे मे बताऊँगा जिससे आप आसानी से अच्छी अच्छी वीडियोज़ बना सकते है .
क्योंकि जब मार्केट मे Android मोबाईल नहीं थे उस समय सिर्फ computer के द्वारा ही विडिओ को बनना या फिर एडिट करने के लिए भी कंप्युटर की ही मदद ली जाती थी, लेकिन जब से Android मोबाईल का जमाना आया है तब से playstore पर कई सारे ऐसे Apps मौजूद है जिसकी मदद से video बनाया जा सकता है और साथ से Social media पर शेयर भी किया जा सकता है।
तो चलिए जानते है video banane wala app के बारे मे
- Kinemaster – Video Editor
दोस्तों विडिओ बनाने के लिए Kinemaster एक शानदार App है playstore पर इस App को 4.4 शानदार रेटिंग और 2 मिलियन review के साथ 100+ मिलियन downloads है। इस app मे कई तरह के शांदारfeatures दिए गए है जैसे बैकग्राउंड म्यूजिक वॉयस changer साइड इफेक्ट उसके साथ विडिओ को स्लो मोशन मे करना, विडिओ को अनोखे रूप मे उलट कर देना शामिल है - Power Director – Video Editor App
Power Director एक ऐसा App है जिससे विडिओ का 4k जैसा Resolution दिया जा सकता है ज्यादातर youtuber विडिओ एडिट करने के लिए इसी एप का इस्तेमाल करते है इस app की मदद से विडिओ के स्पीड को कम या फिर तेज गति मे भी किया जा सकता है। इस app को भी Playstore से डाउनलोड करके 50 Million से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। इसके अलावा इस App को playstore उपयोगकर्तावों के द्वारा 4.5 की शानदार रेटिंग दी गई है। - Funimate – Video Editor &Music Clip Star Effect
दोस्तों इस एप को खास उनके लिए बनाया गया है जो funny विडिओ बनाने के शौकीन है और फनी विडिओ बनना चाहते है बता दे इस app के द्वारा कमाल का म्यूजिक विडिओ क्लिप लीप सिंक विडिओ स्लो मोशन विडिओ के साथ मे फैन एडिट विडिओ कर मजेदार विडिओ बना सकते है इसके साथ ही विडिओ मे चित्र, शांत प्रभाव, एमोजी को जोड़ सकते है इस app को भी playstore से डाउनलोड किया जा सकता है। - Viva Video – Free Video Editor
इस App की खासियत इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इस App को 11 million से ज्यादा review के साथ मे 4.5 की शानदार रेटिंग दी गई है और अबतक 100 million से ज्यादा बार डाउनलोड की गई है। इस एप मे विडिओ बनाने के साथ आप अपने मनपसंद गाना को जोड़ सकते है। इसके साथ ही विडिओ मे साइड इफेक्ट बैकग्राउंड कलर को बदल सकते है . - FilmoraGo – Free video Editor
यदि आप फोटो से विडिओ बनाने वाला एप को खोज रहे है, तो FilmoraGo App बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इस एप को खास फोटो से विडिओ बनाने के लिए बनाया गाया है। इसके साथ ही इस एप के मदद से फनी वीडियोज़ भी बनाया जा सकता है, इस एप के features के बारे मे बात की जाय तो इसमे रिकॉर्डिड विडिओ को भी एडिट किया जा सकता है साथ मे विडिओ को reverse mode मे भी कर सकते है। इस app से बनाया गया विडिओ को आप tiktok, Likee, youtube पर share कर सकते है साथ ही मे आप इसको whatsapp status मे तौर पर भी लगा सकते है। इस एप को भी Playstore से डाउनलोड किया जा सकता है।
अगर आप भी ये सब अप्प्स डाउनलोड करना चचाहते है तो निचे हमने लिंक दे दिया है।
बस आप जो भी अप्प्स डाउनलोड करना चाहते है उसपे क्लिक करे और डायरेक्ट डाउनलोड करे।
Kinemaster
Power director
Funimate
Viva Video
FilmoraGo
धन्यवाद् TeamHindi